Updated on: 11 April, 2024 11:12 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
मामला पुलिस ने जाने के बाद सौतेले भाई वैभव पांड्या को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है.
Hardik Padnya (Pic: File Pic)
Hardik Pandya Stepbrother Vaibhav Pandya Arrested: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पांड्या से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. हार्दिक और क्रुणाल के सौतेले भाई को उनके साथ धोखा की है. यह मामला पुलिस ने जाने के बाद सौतेले भाई वैभव पांड्या को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, `हार्दिक और क्रुणाल ने सौतेले भाई वैभव पंड्या के साथ पार्टनरशिप में एक कंपनी खोली थी. जिसमें अब ठगी का मामला दर्ज कराया है. वैभव पर मुनाफे के पैसे की हेराफेरी का आरोप लगाया है. कथित तौर पर लगभग 4.3 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने की बात सामने आई है. धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप के चलते पुलिस ने वैभव पंड्या को हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल ने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस खड़ा किया था. साझेदारी की शर्तें यह थीं कि क्रिकेटर और उसका भाई प्रत्येक 40 फीसदी पूंजी लगाएंगे जबकि सौतेला भाई 20 प्रतिशत हिस्सा लेगा. इसके साथ ही वैभव दैनिक संचालन संभालेगा. वैभव ने बिजनेस में हुए प्रॉफिट को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह एक और अलग कंपनी बनाई और उस कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया. इस कारण हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ. यह बात जैसे ही हार्दिक-क्रुणाल को पता चली तो उन्होंने इस पर क्शन लेने का फैसला किया. इसी कड़ी में दोनों ने वैभव के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. शिकायत के आधार पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं हार्दिक और क्रुणाल
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या इन दिनों आईपीएल 2024 में काफी बिजी हैं. हार्दिक जहां मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के लिए खेल रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT