Updated on: 18 January, 2024 01:39 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
पाकिस्तानी वायुसेना ने गुरुवार को ईरान की सीमा में घुसकर गुरुवार को कथित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ईरानी मीडिया की मानें तो इस हमले में सात लोगों के मौत की जानकारी मिली है. इन सात लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
प्रतिकात्मक तस्वीर
पाकिस्तानी वायुसेना ने गुरुवार को ईरान की सीमा में घुसकर गुरुवार को कथित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. ईरानी मीडिया की मानें तो इस हमले में सात लोगों के मौत की जानकारी मिली है. इन सात लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ये कथित आतंकी ठिकाने बलोच विद्रोहियों के थे, जो पाकिस्तान में वांछित थे. पाकिस्तान ने ईरान में गुरुवार सुबह करीब 4.50 बजे एयरस्ट्राइक की. इससे आस पास के इलाकों में स्थानीय नागरिकों को भी कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि `इस सुबह पाकिस्तान ने ईरान के सिस्तान-ओ-ब्लूचिस्तान प्रांत में आतंकियों के ठिकानों पर मिलिट्री स्ट्राइक की. इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए हैं. खुफिया सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. इस ऑपरेशन को `मार्ग बर सर्माचार` नाम दिया गया.`
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के अनुसार, `बीते कई सालों से हम इसे लेकर ईरान से बात कर रहे थे. लगातार ईरान के सामने अपनी चिंताएं जाहिर की कि कैसे ईरान का गैर प्रशासित इलाका आतंकियों की पनाहगाह बन गया था. पाकिस्तान ने इसे लेकर ईरान को कई बार डॉजियर भी सौंपा था. साथ ही आतंकी गतिविधियों के कई सबूत भी दिए गए थे.`
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि `एकतरफा कार्रवाई से क्षेत्रीय शांति खतरे में पड़ सकती है. किसी भी देश को इस खतरनाक रास्ते पर नहीं चलना चाहिए.` बयान में कहा गया कि `आतंकवाद से इस क्षेत्र के सभी देश जूझ रहे हैं और इससे निपटने के लिए साथ मिलकर समन्वित तरीके से कार्रवाई करने की जरूरत है.`
ईरान ने बुधवार को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी. ईरान की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी ने कहा था कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने बुधवार को ईरान के विदेश मंत्री से फोन पर बातचीत की. विदेश मंत्री ने कहा, पाकिस्तान और ईरान के द्विपक्षीय संबंधों को इससे नुकसान हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT