होम > न्यूज़ > नेशनल न्यूज़ > आर्टिकल > National Brother`s Day: आज है ब्रदर्स डे, जानें क्या है इसका इतिहास, इन संदेशों के माध्यम से दे सकते हैं भाई को बधाई

National Brother`s Day: आज है ब्रदर्स डे, जानें क्या है इसका इतिहास, इन संदेशों के माध्यम से दे सकते हैं भाई को बधाई

Updated on: 24 May, 2024 03:19 PM IST | mumbai
|

Brother’s Day 2024: हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) मनाया जाता है. यह खास दिन भाइयों को समर्पित है. भाई दिवस या ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) को मनाने के पीछे भाई बहन के प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें स्पेशल फील करवाना है.

प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक

प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक

National Brother’s Day 2024: हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) मनाया जाता है. यह खास दिन भाइयों को समर्पित है. भाई दिवस या ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) को मनाने के पीछे भाई बहन के प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें स्पेशल फील करवाना है.

कुछ ऐसा है ब्रदर्स डे का इतिहास


ब्रदर्स डे की शुरुआत 2005 में अमेरिका में हुई थी. अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स ने इस दिन को सबसे पहले मनाया था. वह पेशे से कलाकार और लेखक थे. दुनिया भर में भाइयों के प्रयासों और योगदान का जश्म मनाने का फैसला लिया गया था. आपको बता दें कि 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे मनाया जाता है. जिस राष्ट्रीय भाई बहन दिवस भी कहा जाता है.


ब्रदर्स डे का खास है महत्व

दुनिया भर में भाइयों के प्रयास और योगदान का जश्न खास तौर पर मनाया जाता है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और रूस में भी 24 मई को ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाती हैं और यह दिन और भी खास हो जाता है. 


कुछ इस तरह से दे सकते हैं शुभकामना संदेश

हालांकि भाई बहन का प्यार सिर्फ एक दिन का मोहताज नहीं होता, फिर भी इस खास दिन पर आप अपने भाई को कुछ खास मैसेज भी कर सकती हैं...

  • दुनिया से एक ही आवाज आई हम दोंनों भाई हैं एक दूसरे की परछाई.
  • जमकर लड़ता है वो मुझसे मुझे खूब सताता है, मुसीबत में होती हूं जब भी मैं, वो भाई है जो दौड़ा चला आता है
  • उस खबर में क्या अच्छा है, जिसे साझा करने के लिए आपके पास बहन तक नहीं.– जेम्स डीवेरीस
  • भाइयों से उनकी दौलत मांग लो,
    लेकिन, कभी उसकी बहन को रुलाना नहीं.
  • बाबू शोना कहने वाली गर्लफ्रेंड तुमको छोड़ देगी,
    लेकिन हीरो कहने वाली बहन तुम्हें मरते दम तक नहीं छोड़ेगी.
  • मां ने डांटा, तो बहन ने पुचकारा,
    मेरे नसीब में खुदा ने दो माएं लिखीं हैं.

 

 

 

अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK