Updated on: 24 May, 2024 03:19 PM IST | mumbai
Brother’s Day 2024: हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) मनाया जाता है. यह खास दिन भाइयों को समर्पित है. भाई दिवस या ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) को मनाने के पीछे भाई बहन के प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें स्पेशल फील करवाना है.
प्रतिकात्मक तस्वीर/आईस्टॉक
National Brother’s Day 2024: हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) मनाया जाता है. यह खास दिन भाइयों को समर्पित है. भाई दिवस या ब्रदर्स डे (Brother’s Day 2024) को मनाने के पीछे भाई बहन के प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें स्पेशल फील करवाना है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कुछ ऐसा है ब्रदर्स डे का इतिहास
ब्रदर्स डे की शुरुआत 2005 में अमेरिका में हुई थी. अमेरिका के अलबामा में सी डैनियल रोड्स ने इस दिन को सबसे पहले मनाया था. वह पेशे से कलाकार और लेखक थे. दुनिया भर में भाइयों के प्रयासों और योगदान का जश्म मनाने का फैसला लिया गया था. आपको बता दें कि 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे मनाया जाता है. जिस राष्ट्रीय भाई बहन दिवस भी कहा जाता है.
ब्रदर्स डे का खास है महत्व
दुनिया भर में भाइयों के प्रयास और योगदान का जश्न खास तौर पर मनाया जाता है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और रूस में भी 24 मई को ब्रदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को गिफ्ट देकर उन्हें स्पेशल फील करवाती हैं और यह दिन और भी खास हो जाता है.
कुछ इस तरह से दे सकते हैं शुभकामना संदेश
हालांकि भाई बहन का प्यार सिर्फ एक दिन का मोहताज नहीं होता, फिर भी इस खास दिन पर आप अपने भाई को कुछ खास मैसेज भी कर सकती हैं...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT