Updated on: 25 April, 2025 09:23 AM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से साझा की है.
X/Pics, Rahul Gandhi
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा करेंगे. यह दौरा उस समय हो रहा है जब मंगलवार को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. देशभर में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के इस दौरे की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से साझा की है. पार्टी ने बताया कि राहुल गांधी घाटी में हालात का जायजा लेंगे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना प्रकट करेंगे. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का उद्देश्य न केवल पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाना है, बल्कि केंद्र सरकार से जवाबदेही की मांग को भी मजबूती देना है.
Today, LoP Shri @RahulGandhi is scheduled to visit GMC, Anantnag at 11:15 AM to enquire about the health of those injured in the Pahalgam terror attack.
— Congress (@INCIndia) April 25, 2025
Stay tuned to our social media handles for live updates.
? https://t.co/NGgQ2sFTl9
? https://t.co/17P1scxIYb
?… pic.twitter.com/gOsyqbvrEY
इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए एक आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ी है और आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है. पार्टी ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावों की पोल अब खुल चुकी है और सरकार को वास्तविकता स्वीकार कर ठोस कदम उठाने चाहिए.
हमले के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में इस घटना पर शोक जताते हुए लिखा था, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है.”
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हमले के बाद गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी, जिसमें सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, घाटी की मौजूदा स्थिति और आतंकी गतिविधियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा हुई.
राहुल गांधी के इस दौरे के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. वे घाटी के स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं और वहां के मौजूदा सामाजिक और राजनीतिक हालात पर चर्चा कर सकते हैं. इस दौरे को न सिर्फ एक राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे पीड़ितों के प्रति संवेदना और एकजुटता की कोशिश भी माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT