Updated on: 20 January, 2025 03:13 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
महाकुंभ में सचिन मोदी भजन गाते नजर आ रहे हैं. सचिन मोदी एक सामान्य परिवार की तरह महाकुंभ में शामिल हुए. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं.
तस्वीर: मिड-डे
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 2025 देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भतीजे सचिन मोदी भी अपने दोस्तों के साथ यहां पहुंचे और महाकुंभ की आस्था के रंग में डूब गए. सचिन मोदी का अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सचिन के ये दोनों दोस्त सीए हैं. महाकुंभ में सचिन मोदी अपने दोस्तों के साथ कबीर के भजन गाते नजर आ रहे हैं. सचिन मोदी एक सामान्य परिवार की तरह महाकुंभ में शामिल हुए. वीडियो में सचिन के साथ प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सचिन मोदी अपने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट दोस्तों के साथ महाकुंभ के माहौल का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवार से होने के बावजूद सचिन मोदी ने महाकुंभ में एक साधारण श्रद्धालु के तौर पर हिस्सा लिया. उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी भी नजर आ रहे हैं. महाकुंभ में सचिन मोदी और उनके दोस्तों का ये भक्तिमय अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
इस बार महाकुंभ में शामिल होने के लिए गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. इनमें सचिन मोदी अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रयागराज आए हैं. सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को कई लोग पसंद कर रहे हैं. सचिन मोदी `श्री राम सखा मंडल` नामक समूह के सदस्य हैं. सचिन मोदी ने अपने दोस्तों के साथ कबीर भजनों का आनंद लिया. समूह हर शनिवार को अहमदाबाद और गांधीनगर में विभिन्न स्थानों पर हनुमान चालीसा का पाठ करता है. इस समूह में डॉक्टर, इंजीनियर और चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे पेशे से जुड़े लोग शामिल हैं. श्री राम सखा मंडल से सैकड़ों युवा जुड़े हुए हैं.
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी के 5 भाई और एक बहन हैं. पीएम मोदी पिता दामोदरदास मोदी और मां हीराबेन की तीसरी संतान हैं. पीएम के छोटे भाई पंकज सूचना विभाग से रिटायर हुए हैं. उनकी मां हीराबेन पंकज के साथ रहती थीं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कुंभ मेले को लेकर भी बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज `मन की बात` में प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर आयोजित महाकुंभ पर बड़ी चर्चा की.
उन्होंने कहा, `महाकुंभ की शुभ शुरुआत हुई है. एक अविस्मरणीय भीड़, एक अकल्पनीय दृश्य और समता एवं सद्भाव का अद्भुत संगम दिखाई दे रहा है. इस बार कुंभ में कई दिव्य योग बन रहे हैं. यह त्यौहार विविधता में एकता के बारे में है. संगम की रेती पर पूरे भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग जुट रहे हैं. हजारों वर्षों से चली आ रही परंपरा में कहीं भी कोई भेदभाव या जातिवाद नहीं है. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता और संतोष व्यक्त किया कि महाकुंभ में युवाओं की बड़ी भागीदारी है. उन्होंने कहा, `जब युवा को अपनी संस्कृति पर गर्व होता है तो उसकी जड़ें मजबूत होती हैं. फिर उसका स्वर्णिम भविष्य भी सुनिश्चित हो जाता है. इस बार कुंभ के डिजिटल फुटप्रिंट भी इतने बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहे हैं. कुंभ की यह वैश्विक लोकप्रियता हर भारतीय के लिए गर्व की बात है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT