Updated on: 25 May, 2024 06:40 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
इसे लेकर गूगल ने फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी भी की है. Google Pixel का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन की तमिलनाडु यूनिट में किया जाएगा.
Google पिक्सेल (छवि सौजन्य: मिड-डे)
भारत में Google Pixel 8a कुछ समय पहले ही आया है. लेकिन इसके बाद कंपनी ने भारत के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया है. अब Google Pixel का प्रोडक्शन भारत में होगा. इसे लेकर गूगल ने फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी भी की है. Google Pixel का प्रोडक्शन फॉक्सकॉन की तमिलनाडु यूनिट में किया जाएगा. कहा जा सकता है कि ये बड़ा फैसला भारत के पक्ष में लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन कहते हैं, "Google ने फॉक्सकॉन के साथ साझेदारी की है. अब Google Pixel सेल फोन का निर्माण राज्य में किया जाएगा. फैक्ट्री सेटअप का विकल्प भी उपलब्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google यहां से अपने स्मार्टफोन भी आयात करेगा. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा."
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय कंपनी डिक्सन भी पिक्सल स्मार्टफोन बनाएगी. इसके लिए कंपेल इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ एक समझौता भी किया गया है. Compel पहले से ही पिक्सेल बनाता है. सितंबर से उत्पादन शुरू हो जाएगा और उत्पादन शुरू होते ही निर्यात भी शुरू हो जाएगा. हालाँकि, कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Google द्वारा भारत में जारी की गई जानकारी के मुताबिक, Pixel स्मार्टफोन का प्रोडक्शन भारत में अक्टूबर से शुरू होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2024 में भारत में Google Pixel की हिस्सेदारी 0.04 प्रतिशत थी. गूगल ने उम्मीद जताई है कि भारत में स्मार्टफोन के उत्पादन के बाद उनकी बिक्री को काफी मजबूती मिलेगी और तेजी से बढ़ेगी. इसीलिए कंपनी ने अपनी पूरी Pixel स्मार्टफोन रेंज का निर्माण भारत में करने का फैसला किया है. इससे आयात शुल्क में बचत होगी और उम्मीद है कि भारत में पिक्सल की कीमत भी कम हो जाएगी. यानी अब विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार को बिल्कुल अलग नजरिए से देखने लगी हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टी. आर. बी. राजा और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में तमिलनाडु के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुछ सप्ताह पहले अमेरिका में Google अधिकारियों से मुलाकात की थी. तमिलनाडु में विनिर्माण सुविधा में Google के निवेश की मात्रा, रोलआउट की समयसीमा या सृजित होने वाली नौकरियों के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं है.
यह कदम एक उन्नत विनिर्माण केंद्र के रूप में तमिलनाडु की क्षमता को रेखांकित करता है. फॉक्सकॉन, पेगाट्रॉन और टाटा की उपस्थिति के साथ राज्य भारत में एप्पल के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का मुख्य केंद्र भी है. तमिलनाडु 9.56 अरब डॉलर के निर्यात के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में अग्रणी है. यह देश के कुल निर्यात का लगभग एक तिहाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT