Updated on: 08 July, 2025 05:47 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
साथ ही, उसने इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझना चाहिए.
दलाई लामा. फ़ाइल चित्र
चीन ने सोमवार को कहा कि उसने दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बधाई दिए जाने और समारोह में भारतीय अधिकारियों की उपस्थिति पर भारत के समक्ष विरोध जताया है. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार साथ ही, उसने इस बात पर जोर दिया कि नई दिल्ली को तिब्बत से संबंधित मुद्दों पर बीजिंग की संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझना चाहिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि तिब्बत से संबंधित मामलों पर चीन का रुख सुसंगत है. माओ ने आरोप लगाया कि 14वें दलाई लामा एक राजनीतिक निर्वासित हैं, जो लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं और धर्म की आड़ में शिजांग को चीन से अलग करने का प्रयास किया है.
तिब्बत को चीन में शिजांग कहता है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "भारत को शिजांग से संबंधित मुद्दों की महान संवेदनशीलता को पूरी तरह से समझना चाहिए और 14वें दलाई लामा की अलगाववाद विरोधी प्रकृति को पहचानना चाहिए और शिजांग से संबंधित मुद्दों पर चीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए."
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि भारत को विवेकपूर्ण तरीके से काम करना चाहिए और बोलना चाहिए तथा इस मुद्दे का इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के लिए नहीं करना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि इस मामले पर "चीन ने भारतीय पक्ष के समक्ष विरोध जताया है."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT