Updated on: 07 April, 2025 04:50 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा है कि यह सेवा जल्द शुरू होगी. 1960 के दशक में दो स्टीमर ने मुंबई और गोवा के बीच लोगों को ले जाना शुरू किया.
प्रतीकात्मक छवि
मुंबई और गोवा के बीच रो रो फेरी शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जल परिवहन को बढ़ावा देने के बाद अब महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा है कि यह सेवा जल्द शुरू होगी. 1960 के दशक में दो स्टीमर ने मुंबई और गोवा के बीच लोगों को ले जाना शुरू किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल गोवा तक भी नियमित रो-रो फेरी सेवा शुरू नहीं हुई है. अब खुद महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने इस विषय में दिलचस्पी दिखाई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुंबई-गोवा हाईवे के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. सिर्फ 6 घंटे में लोग मुंबई से गोवा पहुंच जाएंगे. मुंबई और ठाणे जैसे शहरों में केबल टैक्सी जैसे परिवहन के नए तरीकों पर काम करते हुए, सरनाईक ने कहा है कि मुंबई से गोवा तक रो-रो सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
सरनाईक का बयान ऐसे समय आया है जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में जल परिवहन की घोषणा की थी, क्योंकि इस क्षेत्र के एक तरफ खाड़ी है और दूसरी तरफ समुद्र है. यहां 15-20 घाटों का काम भी पूरा हो चुका है. इसके निर्माण के बाद मीरा-भायंदर से वसई-विरार तक रो-रो सेवा शुरू हो गई है. अब सरनाईक ने कहा है कि जल्द ही मुंबई से गोवा तक रो-रो सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है. मुंबई और गोवा के बीच तेज़ कनेक्टिविटी प्रदान करने और यात्रा के समय को कम करने के लिए, मुंबई और गोवा के बीच एक राजमार्ग बनाया जा रहा है लेकिन इसे पूरा होने में कुछ समय लगेगा. इस रूट पर ट्रेनें अक्सर फुल रहती हैं.
इसके अलावा हवाई किराया भी बहुत ज्यादा है. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे में अगर मुंबई-गोवा जलमार्ग को परिवहन के लिए खोल दिया जाए तो यह गेम चेंजर साबित हो सकता है. फिलहाल रो-रो सेवा मुंबई से अलीबाग तक चल रही है. जिसमें नाव द्वारा वाहनों के आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है. यह रो-रो मुंबई से अलीबाग जाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. अगर मुंबई और गोवा के बीच रो-रो फेरी सेवा शुरू की जाए तो दोनों जगहों को पर्यटन का फायदा मिल सकता है. सरकार रो-रो फेरी सेवा को हरी झंडी देने से पहले सुरक्षा मानकों को लेकर संतुष्ट हो जाना चाहती है.
एम2एम फेरीज़ ने मुंबई से अलीबाग तक की यात्रा को बहुत आसान बना दिया है. एक घंटे के अंदर आप महाराष्ट्र के मिनी गोवा पहुंच सकते हैं. लेकिन अब गोवा के लिए फेरी चलाने की तैयारी की जा रही है. एम2एम फेरी नए अधिग्रहीत रोपैक्स जहाज पर मुंबई-गोवा रो-रो सेवा शुरू करने की प्रक्रिया में है. दावा है कि शुरुआती ट्रायल में मुंबई-गोवा का सफर 6.5 घंटे में पूरा हुआ. मंजूरी मिलने पर फेरी सेवा मझगांव डॉक से पणजी जेटी डॉक तक चलेगी. अनुमति के लिए गोवा सरकार से बातचीत चल रही है. जहाज लगभग 620 यात्रियों और 60 वाहनों को ले जा सकता है. पहले इस सेवा को लॉन्च करने की तारीख मार्च, 2025 मानी गई थी लेकिन अब इसके गर्मियों में शुरू होने की उम्मीद है. मुंबई से गोवा तक का सफर फिलहाल करीब 10 से 11 घंटे का है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT