Updated on: 24 November, 2023 11:03 AM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के दादर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर को लेकर यात्रियों में उलझन रहती है. दादर रेलवे स्टेशन मुंबई में वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइन में आवाजाही के लिए बड़ा और मुख्य स्टेशन माना जाता है.
दादर स्टेशन पर कुल 14 प्लेटफार्म. फ़ाइल चित्र/आशीष राजे
सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे के दादर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर को लेकर यात्रियों में उलझन रहती है. दादर रेलवे स्टेशन मुंबई में वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइन में आवाजाही के लिए बड़ा और मुख्य स्टेशन माना जाता है. लोगों को प्लेटफॉर्म को लेकर रहने वाली उलझन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने प्लैटफॉर्म नंबर एक साथ देने का फैसला किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, पश्चिम रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर वही रहेगा और सेंट्रल रेलवे पर पहले प्लेटफॉर्म को अब आठ नंबर मिलेगा. वेस्टर्न रेलवे से सेंट्रल रेलवे के आखिरी प्लेटफॉर्म यानी दादर टर्मिनस प्लेटफॉर्म की संख्या में क्रम से नंबर लगाने का फैसला किया है. इससे पश्चिम रेलवे पर प्लेटफार्मों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं, सेंट्रल रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर बदले जाएंगे.
Dear Passengers,
— Central Railway (@Central_Railway) October 10, 2023
a reminder for Dadar platform number change...
As it was earlier notified on 27/09/23-
There will be change in Platform numbers of Dadar station from 09/12/2023-
✅PF no. 1 to PF no. 7 of Western railway Dadar station will remain same. There will be no change… pic.twitter.com/uhpSn23C1y
सेंट्रल रेलवे की स्लो लाइन पर पहला प्लेटफॉर्म अब आठ नंबर होगा. इसी हिसाब से ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्लेटफॉर्म दिए जाएंगे. सेंट्रल रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 की शुरुआत होगी और टर्मिनस प्लेटफॉर्म नंबर 15 होगा. सेंट्रल रेलवे नोटिफिकेशन सिस्टम में प्लेटफॉर्म नंबर के साथ अनाउंसमेंट सिस्टम को भी बदला जाएगा. पैदल यात्री पुलों और साइनपोस्टों को भी नए नंबर दिए जाएंगे.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पश्चिम रेलवे के पास वर्तमान में पश्चिम 1 से 7 तक क्रमांकित सात प्लेटफार्म हैं, जबकि मध्य रेलवे के पास भी सात प्लेटफार्म हैं, जो 1 से 7 तक क्रमांकित हैं. इसके लिए मध्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों पर नंबर चेंज करने का प्रभाव पड़ेगा, जहां प्लेटफार्म एक, प्लेटफार्म आठ बन जाएगा. अधिकारियों ने बताया, “दादर स्टेशन के लिए संशोधित प्लेटफॉर्म नंबर 1 को प्लेटफ़ॉर्म नंबर 8 बना दिया गया. इसी क्रमा में प्लैटफॉर्म नंबर आपस में बदल दिए गए. अधिकारी ने कहा, 1 से 14 तक एक नंबरिंग चेंज करने से यात्रियों और नए लोगों के लिए स्पष्टता बढ़ेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT