होम > मनोरंजन > टेलीवीज़न न्यूज़ > आर्टिकल > क्या मिलेगा जॉयस्पून को निवेश? शार्क टैंक इंडिया में की नई पेशकश

क्या मिलेगा जॉयस्पून को निवेश? शार्क टैंक इंडिया में की नई पेशकश

Updated on: 10 February, 2025 04:59 PM IST | Mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent | hmddigital@mid-day.com

वैशाली और यश दोस्त हैं, जो आगे चलकर बिजनेस पार्टनर बने. उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि शार्क्स ने भी उनकी सराहना की.

वैशाली मेहता और यश मेहता

वैशाली मेहता और यश मेहता

शार्क टैंक इंडिया 4 के मंच पर जॉयस्पून के फाउंडर्स वैशाली मेहता और यश मेहता अपनी अनोखी सोच और परंपरागत स्वाद का मिश्रण लेकर आए. उनके सेहतमंद माउथ फ्रेशनर्स ने न सिर्फ शार्क्स को आकर्षित किया, बल्कि उनकी जोड़ी की मेहनत और लगन ने भी सबको प्रभावित किया. वैशाली और यश बचपन के दोस्त हैं, जो आगे चलकर बिजनेस पार्टनर बने. उनकी केमिस्ट्री इतनी शानदार है कि शार्क्स ने भी उनकी सराहना की.

राजस्थान के छोटे से गांव पाली से आने वाले इस जोड़ी को अपने बिजनेस आइडिया की प्रेरणा उनकी दादी मां के होममेड माउथ फ्रेशनर्स से मिली. उन्होंने पारंपरिक स्वाद को आधुनिक तकनीक और सेहतमंद जीवनशैली के साथ जोड़कर अपने ब्रांड को नया रूप दिया. शार्क टैंक इंडिया में मिले अनुभव पर वैशाली ने कहा कि यह उनके लिए परंपरा और नवाचार को जोड़ने का शानदार मौका था. उन्होंने सेहत को ध्यान में रखते हुए ऐसे माउथ फ्रेशनर्स बनाए, जिनमें न तो सुपारी है और न ही कोई कृत्रिम अवयव. 


इनमें रिफाइंड शुगर की मात्रा भी कम रखी गई है. उन्होंने बताया कि शार्क्स के सवालों और फीडबैक से उन्हें अपनी पिच को और बेहतर बनाने में मदद मिली. शार्क्स ने उनके प्रोडक्ट की अनूठी खासियत को उभारने में भी योगदान दिया. इस जोड़ी के विचारों ने शार्क्स को काफी प्रभावित किया और उन्होंने प्रोडक्ट लाइन को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया. 


रितेश अग्रवाल ने उनकी सोच की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बाजार में मौजूद कमी को समझकर एक बेहतरीन और हेल्दी प्रोडक्ट बनाया है. वहीं, पीयूष बंसल ने सलाह दी कि इसे स्नैक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह और ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है. अब सवाल यह है कि क्या जॉयस्पून को अपने क्रांतिकारी माउथ फ्रेशनर्स को अगले स्तर तक ले जाने के लिए जरूरी निवेश मिलेगा. इसका जवाब जानने के लिए देखते रहिए शार्क टैंक इंडिया, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर.


अन्य आर्टिकल

फोटो गेलरी

रिलेटेड वीडियो

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK