Updated on: 08 February, 2024 01:07 PM IST | mumbai
Hindi Mid-day Online Correspondent
`तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया`फिल्म कल यानि 9 फरवरी को दर्शकों के लिए सिनेमा घरों में रिलीज़ हो जाएगी. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
`तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया` फिल्म में कृति सेनन और शाहिद कपूर. फोटो/इंस्टाग्राम
`तेरी बातों में ऐसे उलझा जिया`फिल्म कल यानि 9 फरवरी को दर्शकों के लिए सिनेमा घरों में रिलीज़ हो जाएगी. फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग जारी है. फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रोबोट और इंसान की प्रेम कहानी में दर्शक अच्छी खासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसके साथ ही निर्माताओं ने फैंस के लिए फिल्म रिलीज के दो दिन पहले एक प्रोमो भी जारी किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस प्रोमो में कुछ कॉमेडी सीन्स हैं. इसमें कृति के एक्टिंग और रोबोट स्टाइल में रहने की तारीफ हो रही है. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. ये एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के बारे में और जानने के लिए निर्माताओं ने एक नया डायलॉग प्रोमो जारी किया है.
View this post on Instagram
फिल्म के दौरान शाहिद और कृति में हल्की नोक झोक देखने को मिलेगी जिसमें कॉमेडी का तड़का भी लगा है.एक इंटरव्यू के दौरान मुख्य जोड़ी ने फिल्म पर काम करने के अपने अनुभव, अपनी केमिस्ट्री, प्यार और रिश्तों पर अपने विचार साझा किए. शाहिद ने कहा कि रोबोट की भूमिका के लिए कृति बिल्कुल सही पसंद थीं. उन्होंने अपने बीच की केमिस्ट्री को बरकरार रखने का पूरा श्रेय भी कृति को दिया. उन्होंने कहा शाहिद के अनुसार, रोबोट के साथ प्यार में पड़ना किसी इंसान के प्यार में पड़ने से बहुत अलग नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मूवी में और भी बहुत कुछ है, जो आपको फिल्म देखने पर पता चलेगा.
View this post on Instagram
वहीं, अपने इंटरव्यू में कृति सेनन ने कहा, "केमिस्ट्री एक दोतरफा संबंध है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि सिर्फ मैं ही सीन दे रहा हूं. इस फिल्म में शाहिद ने बहुत कुछ दिया क्योंकि मैं एक रोबोट का किरदार निभा रही थी, इसलिए मुझे संयमित रहना पड़ा."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT